Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 07:53
मुंबई : गोवर्धन पर्व के उपलक्ष्य में बाम्बे स्टाक एक्सचेंज, नेशनल स्टाक एक्सचेंज और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार गुरुवार को बंद हैं। इनके अलावा, सर्राफा, तिलहन, धातु, कपास और अनाज जैसे ज्यादातर जिंस बाजार भी बंद हैं।
इससे पहले दीवाली के मौके पर बुधवार को शेयर बाजारों में सवा घंटे का विशेष मुहूर्त सत्र आयोजित किया गया था। उस दिन शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.97 और निफ्टी 10.2 फीसदी बढ़कर बंद हुए थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 13:32