Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 12:43
पणजी : गोवा सरकार को खनन लीजों के नवीकरण से स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 129 करोड़ रुपये मिले हैं। खनन लीजों के नवीकरण के लिए स्टाम्प ड्यूटी भुगतान की अंतिम तारीख आज तक है। राज्य सरकार को पांच फर्मों से 129 करोड़ रुपये मिले जिन्हें अपने खनन परिचालन के नवीकरण के लिए नोटिस जारी किए गए थे।
अधिकारी ने कहा कि गोवा राज्य खनन एवं भूगर्भ विज्ञान विभाग ने यह राशि स्टाम्प ड्यूटी के रूप में हासिल की। इन पांच कंपनियों को अब अगले 20 साल तक परिचालन की अनुमति दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 12:43