Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 14:35
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल गोवा में समुद्री तट पर अपने कर्मचारियों के लिए एक हालीडे होम बनाना चाहती है। कंपनी ने गोवा में अपने कर्मचारियों के लिए एक होलीडे होम के वास्ते होटल या गेस्ट हाउस किराए पर लेने के संबंध में इच्छा पत्र आमंत्रित किया है। यह होलीडे होम पणजी में मीरामार में लिया जा सकता है।
कंपनी द्वारा जारी निविदा पत्र में कहा गया है, ‘हालीडे होम में कम से कम छह कमरे और उनके साथ स्नानागार होना चाहिए। यह अगर पंजिम के मीरामार में स्थित हो तो अच्छा है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 4, 2013, 14:35