Last Updated: Friday, May 24, 2013, 22:05
नई दिल्ली : रीयल्टी कंपनी गौड़संस ने जेपी समूह से ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर 300 एकड़ जमीन 1,500 करोड़ रुपये में खरीदी है। यहां कंपनी एकीकृत टाउनशिप का विकास करेगी। गाजियाबाद की कंपनी इस साल के अंत तक टाउनशिप परियोजना की शुरुआत करेगी। कंपनी का इरादा उचित कीमत वाले 15,000 अपार्टमेंट विकसित करने का है।
गौड़संस इंडिया के प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने कहा, ‘हमने जेपी समूह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर 300 एकड़ जमीन 1,500 करोड़ रुपए से अधिक में खरीदी है। दोनों कंपनियों के बीच इस बारे में करार पर दस्तखत हो चुके हैं।’ जेपी समूह के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर करीब 4,000 एकड़ जमीन है, जिस पर उसी को निर्माण करना है। गौड़ ने बताया कि कंपनी ने सौदे की कुल राशि का करीब 25 फीसदी पहले ही भुगतान कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 22:05