Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 14:49
वाशिंगटन : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने ग्रीस को 2.3 अरब डॉलर कर्ज की नई किस्त जारी कर दी है। यह किस्त इस यूरोजोन देश की ताजा आर्थिक समीक्षा के बाद जारी की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने सोमवार को एक आर्थिक कार्यक्रम के तहत ग्रीस के प्रदर्शन की चौथी समीक्षा पूरी की।
आईएमएफ ने एक बयान में कहा कि इस समीक्षा के पूरी होने से आईएमएफ के लिए 2.29 अरब डॉलर कर्ज जारी करना संभव हुआ। बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम के तहत ताजा किस्त के साथ आईएमएफ द्वारा ग्रीस को दी गई कुल कर्ज राशि 10.94 अरब डॉलर हो गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 14:49