घरेलू आईटी विकास दर 13.4 फीसदी रहेगा - Zee News हिंदी

घरेलू आईटी विकास दर 13.4 फीसदी रहेगा

नई दिल्ली : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी बाजार 2012 में 13.4 फीसद की अपेक्षाकृत कमतर दर से विस्तार कर 1,30,376 करोड़ रुपए का हो जाएगा। यह बात आईटी परामर्श कंपनी कोयस ऐज की एक ताजा रपट में कही गई है।

 

2011 में यह करीब 14.5 फीसद की दर से वृद्धि कर 1, 15,000 करोड़ रुपए का रहने का अनुमान है। रपट के मुताबिक आर्थिक और राजनैतिक स्थिति की अनिश्चितता के कारण आईटी खपत का बाजार अगले साल चुनौती चुनौतीपूर्ण रहेगा।

 

कोयस ऐज के ने एक बयान में कहा कि कारोबारी माहौल चुनौतीपूर्ण बने रहने की उम्मीद है इसके कारण घरेलू मांग में अनिश्चितता रहेगी और लागत उंची होगी लेकिन आईटी क्षेत्र पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव और बढ़ेगा। 2012 में उपभोक्ता खंड में आईटी खर्च 16.5 फीसद की दर से बढ़ेगा जबकि सरकारी क्षेत्र में 13.9 फीसद और उपक्रम खंड में आईटी पर खर्च 12.4 फीसद की दर से बढ़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 19, 2011, 20:08

comments powered by Disqus