‘घरेलू एयरलाइंस को हुआ 10,000 करोड़ रुपये का घाटा’। Domestic Airlines suffered loss of 10,000 crores rupees in last year

‘घरेलू एयरलाइंस को हुआ 10,000 करोड़ रुपये का घाटा’

‘घरेलू एयरलाइंस को हुआ 10,000 करोड़ रुपये का घाटा’पणजी : घरेलू विमानन उद्योग को बीते वित्त वर्ष यानी 2012-13 में अनुमानत: 10,000 करोड़ रुपये से कुछ अधिक का नुकसान हुआ है। एक रिपोर्ट में कहा यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि बीते वित्त वर्ष में घरेलू विमानन उद्योग के नुकसान में 18 फीसद की कमी आई है।

विमानन क्षेत्र के शोध संस्थान सेंटर फार एशिया पैसिफिक एविएशन (कापा) एयरलाइंस आईटी सेवा प्रदाता सीता की रिपोर्ट में कहा गया है कि कापा का अनुमान है कि बीते वित्त वर्ष में भारतीय विमानन उद्योग का कुल नुकसान 105 अरब रपये का रहा है, जबकि 2011-12 में विमानन उद्योग को 127 अरब रपये का नुकसान हुआ था।

यह रिपोर्ट आज विमानन आईसीटी मंच 2013 के मौके पर जारी की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें से 40 फीसद से अधिक का घाटा अकेले 2012-13 की चौथी तिमाही में हुआ है। वित्त वर्ष 2012-13 में उद्योग का कुल कारोबार 8.9 प्रतिशत बढ़कर 54,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साल के दौरान अंतरराष्ट्रीय परिचालन से आमदनी में 4.1 फीसद का इजाफा हुआ। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 19:03

comments powered by Disqus