घरेलू कार की बिक्री आठ फीसदी बढ़ी - Zee News हिंदी

घरेलू कार की बिक्री आठ फीसदी बढ़ी




नई दिल्ली : घरेलू बाजार में कार की बिक्री दिसंबर 2011 में 8.49 फीसदी बढ़कर 1,59,325 रही जो पिछले साल की समान अवधि में 1,46,856 इकाई थी।

 

सोसायटी आफ आटोमोबाईल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 11वें आटो एक्सपो में पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 7.27 फीसदी बढ़ी और इस दौरान 8,07,829 बाइक की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में 7,53,102 बाइक बिकी थी।

 

दिसंबर 2001 के दौरान कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.52 फीसदी बढ़कर 10,91,982 हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 10,06,289 थी। वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 14.50 फीसद बढ़कर 72,192 हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 63,048 थी। सियाम ने कहा कि दिसंबर 2011 में सभी खंड के कुल वाहनों की बिक्री में 8.45 फीसदी बढ़ी जबकि 2010 के पिछले महीने 13,03,516 वाहनों की बिक्री हुई थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 14:54

comments powered by Disqus