Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 22:48
नई दिल्ली : आयकर विभाग ने देश के चार महानगरों और कुछ बड़े शहरों में करदाताओं के घर पर भी आयकर रिटर्न भरने के लिये विशेषज्ञों की सेवायें उपलब्ध कराने की पेशकश की है।
विभाग ने करदाताओं के मन में उठने वाले सवालों के जवाब देने के लिये कंप्यूटर पर ऑनलाइन पेशेवर सेवायें देने की भी शुरुआत की है। ईमेल और टेलीफोन के जरिये भी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
आयकर विभाग के अनुसार इन सुविधाओं के लिये करदाता को वेबसाइट पर ‘‘डब्ल्यू डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टीआरपीस्कीम डॉट कॉम’’ पर जाना होगा। इसमें ‘घर पर बुलाने के लिये पंजीकृत’ सुविधा के तहत कर रिटर्न तैयार करने वाले टीआरपी करदाता के घर पर आयेंगे और रिटर्न दाखिल करने में सहायता देंगे।
टीआरपी को घर पर बुलाने के लिये पंजीकरण कराने वाले करदाता को संक्षेप में अपनी जरूरत बतानी होगी और घर पर आने के लिये उपयुक्त समय और तिथि के बारे में बताना होगा। आयकर विभाग का सहायता डेस्क क्षेत्र में नजदीक के टीआरपी तक आग्रह को पहुंचा देगा। करदाता अधिक जानकारी के लिये टीआरपी कॉल सेंटर के 1800.10.23738 पर भी फोन कर सकते हैं।
आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार टीआरपी अधिसूचना के तहत टीआरपी को संबंधित करदाता से प्रति रिटर्न तैयार करने के लिये 250 रुपये की अधिकतम फीस वसूलने की अनुमति होगी। रिटर्न तैयार करने के लिये घर पर टीआरपी को बुलाने की सुविधा वर्तमान में बेंगलूर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, नयी दिल्ली और पटना में उपलब्ध होगी।
अगले चरण में इस सुविधा को और शहरों में उपलब्ध कराया जायेगा। आयकर विभाग ने छोटे करदाताओं की मदद के लिये टीआरपी योजना शुरू की है। टीआरपी को आयकर विभाग ने प्रशिक्षित किया है और ये स्नातक स्वरोजगार के तौर पर इस काम में लगे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 22:48