‘घाटा कम रखने को 70 अरब डालर की जरूरत’

‘घाटा कम रखने को 70 अरब डालर की जरूरत’


मुंबई : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी. रंगराजन ने कहा कि चालू खाते के घाटे (सीएडी) को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 2.3 प्रतिशत के स्तर पर लाने के लिए अगले पांच साल तक सालाना 70 अरब डालर तक शुद्ध पूंजी प्रवाह की जरूरत है।

कल यहां एक कार्यक्रम के दौरान रंगराजन ने कहा कि चालू खाते के घाटे को 2.3 प्रतिशत पर बनाये रखने के लिये हमें अगले पांच साल तक सालाना कम-से-कम 50 से 70 अरब डालर के प्रवाह की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि लेकिन वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता तथा घरेलू स्तर पर आर्थिक वृद्धि दर धीमी होने से इतनी बड़ी मात्रा में पूंजी प्रवाह हासिल करना कठिन कार्य है। बहरहाल, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सीएडी 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:49

comments powered by Disqus