‘चंद्रा’ के साथ यूएई पहुंचा एस्सल समूह

‘चंद्रा’ के साथ यूएई पहुंचा एस्सल समूह

‘चंद्रा’ के साथ यूएई पहुंचा एस्सल समूह दुबई : अरबों डॉलर का कारोबार करने वाले भारत का एस्सल समूह अपने ‘चंद्रा’ ब्रांड के जरिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उतरा है। वह यहां जड़ी-बूटियों से तैयार विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री करेगा।

समूह के अधिकारियों ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि चंद्रा की पेशकश उसकी वृहद योजना का एक हिस्सा है। कंपनी विभिन्न चरणों में पश्चिम एशिया में स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े अनेक उत्पादों को पेश करेगी।

समूह के कार्यकारी अध्यक्ष नूमैन ने कहा, चंद्रा उत्पादों को जड़ी-बूटी और प्राकृतिक सामग्रियों से तैयार किया गया है। इनके विनिर्माण में घरेलू अनुसंधान और विकास तथा अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 14:48

comments powered by Disqus