Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 15:31

मुंबई : एयर एशिया इंडिया के मुख्य कार्यपालक (सीईओ) पद पर मिट्टू चांडिल्य को नियुक्त किया गया है। एयर एशिया ग्रुप का निदेशक मंडल इस नियुक्ति को मंजूरी दे चुका है।
एयर एशिया ग्रुप के सीईओ टोनी फर्नाडीज ने बुधवार को इंटरनेट मंच ‘ट्विटर’ पर एक संदेश में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयर एशिया इंडिया के बोर्ड ने मिट्टू चांडिल्य को एयर एशिया का सीईओ नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय पिछले कई हफ्ते से एयर एशिया इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और निदेशक मंडल के सभी सदस्यों के नाम मांग रहा है। इस एयरलाइन को देश में परिचालन की अनुमति देने से पहले सरकार को इन सबके बारे में तहकीकात करना नियमत: जरूरी है।
इस मंजूरी के बाद कंपनी को नियमित सामय सारिणी के साथ उड़ाने शुरू करने की अनुमति विमानन निदेशक डीजीसीए से लेनी होगी।
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कल कहा था कि इस कंपनी ने अभी अपने निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम नहीं जमा कराए हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इसे अनुमति देने में ‘कोई अड़चन नहीं दिखती है।’ 33 वर्षीय चांडिल्य सिंगापुर में बैठते हैं। वह इससे पहले अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान फर्म एगान जेहंडर इंटरनेशनल के एशिया प्रशांत प्रभाग के प्रमुख थे। यह फर्म पर्यटन, होटल और विमानन उद्योग जैसे विषयों पर अनुसंधान करती है।
एयर एशिया इंडिया में फर्नांडिस, टाटा संस और दिल्ली की फर्म टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस की 49-30-21 के अनुपात में भागीदारी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 15:31