चार और एयरपोर्ट पर वीजा ऑन एराइवल सुविधा

चार और एयरपोर्ट पर वीजा ऑन एराइवल सुविधा

नई दिल्ली : पर्यटकों के लिए ‘वीजा ऑन एराइवल’ (आगमन पर वीज़ा) सुविधा देश के चार और हवाई अडडों पर मुहैया कराई गई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब यह सुविधा तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि के हवाई अड्डों पर भी उपलब्ध होगी।

ये सुविधा 11 देशों के नागरिक ले सकते हैं। ये देश हैं, जापान, सिंगापुर, फिनलैंड, लक्जेमबर्ग, न्यूजीलैंड, कंबोडिया, लाओस, वियतनाम, फिलीपीन्स, म्यामां और इंडोनेशिया। यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के हवाई अडडों पर पहले ही से उपलब्ध है।

अधिकारी ने कहा कि गोवा हवाई अडडे पर भी बुनियादी ढांचा तैयार होने और आवश्यक कर्मचारियों की उपलब्धता के बाद वीज़ा आन एराइवल शुरू किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 18:34

comments powered by Disqus