Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 21:09

नई दिल्ली : सरकार ने 1,287 करोड़ रुपये मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के चार प्रस्तावों को आज मंजूरी दी लेकिन स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया के प्रस्ताव पर विचार नहीं हुआ।
वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार आइकिया की पैतृक कंपनी इंगका होल्डिंग ओवरसीज बी.वी. के प्रस्ताव को बैठक के एजेंडे से हटा लिया गया। आइकिया की यहां रिटेल स्टोर खोलने की योजना है। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड आइकिया को एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में 4,200 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति दे चुका है।
बयान में कहा गया है कि बोर्ड की 31 दिसंबर 2012 को हुई बैठक की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने एफडीआई के चार प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनके जरिए कुल मिलाकर 1,286.75 करोड़ रुपये का एफडीआई आएगा।
जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें होस्पीरा हेल्थकेयर, पेरिगो एपीआई, प्राण बेवरेजिज का प्रस्ताव शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 21:06