Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 13:38

चेन्नई : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कहा है कि आने वाले समय में चालू खाता घाटे को कम कर सकल घरेलू उत्पाद के 2.5 फीसदी तक सीमित करना होगा। गिरते निर्यात के बीच चालू खाते का घाटा 4.5 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है।
रंगराजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘चालू खाते का घाटा फिलहाल उच्च स्तर है और हमें इसे और घटाने की दिशा में काम करना चाहिए। हमें चालू खाता घाटे को कम कर सकल घरेलू उत्पाद के 2.5 फीसदी पर लाने का लक्ष्य रखना चाहिए जो फिलहाल 4.5 फीसदी है। लेकिन चालू वित्त वर्ष के दौरान शायद चालू खाता घाटा करीब 3.5 फीसदी रहेगा।’ उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि मुश्किल दौर से गुजर रही है और अर्थव्यवस्था की वृद्धि की राह पर लाने के लिए चालू खाता घाटे को कम करने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 13:38