Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 22:24
मुंबई : चालू खाते के घाटे (सीएडी) में कमी से रुपए को मजबूती मिलेगी। ब्रोकरेज फर्म नोमूरा की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चालू खाते के घाटे में कमी से रुपए के रास्ते की अड़चन दूर हुई है। इसमें कहा गया है कि हाल के सुधारों के दौर के बाद पूंजी का प्रवाह बढ़ेगा, जिससे डॉलर की मांग घटेगी।
नोमूरा ने कहा कि रुपए ने 53 प्रति डॉलर के आंकड़े को तोड़ दिया है। अब हम उम्मीद करते हैं कि इसका अगला लक्ष्य 52 प्रति डॉलर को तोड़ना होगा।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चालू खाते का घाटा घटकर सकल घरेलू उत्पाद का 3.9 प्रतिशत रह गया है, जो 2011-12 की चौथी तिमाही में 4.5 फीसद था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चालू खाते का घाटा 16.6 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 21.8 अरब डॉलर रहा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 22:24