Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 19:05
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. सी. रंगराजन ने आज कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्पादन बेहतर होने से चालू वित्त वर्ष के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि 5.5 प्रतिशत के आसपास रहेगी। रंगराजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, मेरा विश्वास है कि आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत के करीब रहेगी। उन्होंने कहा कि इस साल कृषि क्षेत्र की वृद्धि 4 से 5 प्रतिशत के दायरे में रहेगी। पिछले साल इस क्षेत्र की वृद्धि 1.7 प्रतिशत रही थी।
रंगराजन ने कहा, यदि हम यह भी मान लेते हैं कि गैर कृषि क्षेत्र की वृद्धि पिछले साल के बराबर ही रहेगी तो इस साल जीडीपी वृद्धि 5.5 प्रतिशत के आसपास ही रहेगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पिछले सप्ताह कहा कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि 5.5 प्रतिशत के करीब रहेगी।
भारत की आर्थिक वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष में विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन की वजह से 5 प्रतिशत रही जो कि एक दशक में सबसे कम है। हालांकि इस साल जारी आर्थिक सर्वेक्षण में 2013.14 के दौरान आर्थिक वृद्धि 6.1 से लेकर 6.7 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि 4.4 प्रतिशत रही जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 5.4 प्रतिशत रही थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 19:05