चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 5.8% रहेगी: IMF

चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 5.8% रहेगी: IMF

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष (2013-14) में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.8 फीसद रहने का अनुमान लगाया है। आईएमएफ ने कहा है कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश की रफ्तार बढ़ाकर एक बार फिर से 8 फीसद की वृद्धि दर हासिल की जा सकती है।

आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक नाओयुकी शिनोहारा ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि 2013-14 में भारत की वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रहेगी। अगले वित्त वर्ष में यह 6.3 फीसद पर पहुंच जाएगी।’’ उल्लेखनीय है कि वैश्विक वित्तीय संकट के पूर्व के पांच साल में भारत ने 8.7 फीसद की सालाना औसत वृद्धि दर हासिल की थी। शिनोहारा ने कहा कि इस सुस्ती की मुख्य रूप से तीन वजह हैं..वैश्विक अर्थव्यवस्था में ठहराव, चक्रीय नीतियां और घरेलू स्तर पर ढांचागत बाधाएं।

ढांचागत बाधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास की जरूरत है। शिनोहारा ने कहा कि नयी सड़कों, कारखानों, बंदरगाहों तथा उर्जा क्षेत्र में निवेश घटा है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार प्रभावित हुई है। 8 फीसद की वृद्धि दर तभी हासिल हो सकती है जबकि निवेश की समस्याओं को सुलझाया जाए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 22:04

comments powered by Disqus