चिदंबरम को दूरसंचार मंत्रीसमूह प्रमुख बनाए जाने पर पीएम दें जवाब: भाजपा

'चिदंबरम को दूरसंचार मंत्रीसमूह प्रमुख बनाए जाने पर पीएम दें जवाब'

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ जब उच्चतम न्यायालय में मामला विचाराधीन है तो उन्हें दूरसंचार स्पेक्ट्रम पर उच्चाधिकार प्राप्त मंत्रीसमूह का प्रमुख कैसे बनाया जा सकता है।

पार्टी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने 2-जी मामले से विवादों के घेरे में आये चिदंबरम को मंत्रीसमूह का प्रमुख बनाये जाने की खबरों पर कडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 2जी घोटाले में चिदंबरम की भूमिका को लेकर उच्चतम न्यायालय में मामला विचाराधीन है। ऐसे में उन्हें मंत्रीसमूह का प्रमुख बनाये जाने की खबरें परेशान करने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी कुछ दिन पहले ही यह दावा किया है कि उनका आचरण पूरी तरह ईमानदारी भरा है । ऐसा दावा करने के बाद चिदंबरम को मंत्रीसमूह का प्रमुख बनाये जाने की खबरें प्रधानमंत्री के दावे से मेल नहीं खाती हैं।
प्रसाद ने कहा कि मीडिया में पिछले कुछ दिनों से चिदंबरम को इस मंत्रीसमूह का प्रमुख बनाये जाने की खबरें आ रही हैं। अत: प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस पद के लिए गृह मंत्री के नाम पर विचार कैसे किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत में मामला विचाराधीन होने के अलावा 2जी मामले के आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा चिदंबरम को इस मामले में गवाह के रूप में गवाह के रूप में बुलाये जाने की बार बार मांग कर रहे हैं। भाजपा ने कहा कि ऐसे में चिदंबरम को मंत्रीसमूह की कमान सौंपना देश के साथ क्रूर मजाक होगा जिसका भाजपा कडा विरोध करेगी।

प्रणव मुखर्जी के कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद मंत्रीसमूह के प्रमुख का पद रिक्त पडा है। कृषि मंत्री शरद पवार को यह पद दिया जाना था लेकिन उन्होंने 2जी विवाद में उन्हें घसीटे जाने के प्रयासों की दुहाई देते हुए यह पद लेने से इंकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 7, 2012, 21:26

comments powered by Disqus