Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 10:33
श्रीनगर : वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज बैंकों से कहा कि वे गरीब ग्राहकों पर अधिक ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि वे अधिक भरोसेमंद और ‘बैंकिंग सुविधाएं पाने के पात्र’ हैं।
जम्मू-कश्मीर बैंक की 75वीं वषर्गांठ के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, भारत के गरीब बैंकिंग सुविधाएं पाने के पात्र हैं। भारत के गरीबों पर भरोसा किया जा सकता है, वे अच्छे कर्ज लेने वाले हैं। वे ईमानदार ऋण लेने वाले हैं। अमीरों की तुलना में ऋण अदायगी के मामले में गरीब ज्यादा अच्छे हैं।
उन्होंने बैंकों से कहा कि वे ऐसे उत्पाद डिजाइन करें जो लोगों की जरूरतों के अनुरूप हों, बजाय नवप्रवर्तन का रास्ता अपनाने के। क्योंकि इस रास्ते से ज्यादा जोखिम वाले उत्पाद सामने आते हैं और 2008 जैसे वित्तीय संकट पैदा हो सकता है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि हम वित्त के वैश्वीकरण से बच नहीं सकते। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 10:33