Last Updated: Monday, March 4, 2013, 11:14

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम भी गूगल+ हैंगआउट पर आ रहे हैं। वह सोमवार को आठ बजे शाम में गूगल+ हैंगआउट पर बजट से सम्बंधित सवालों के जवाब देंगे।
वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह पहला वाकया होगा जब कोई केंद्रीय मंत्री इंटरनेट से आम लोगों से बात करेगा और बजट से सम्बंधित सवालों के जवाब देगा। चिदम्बरम के साथ कुछ चुने हुए लोगों का पैनल होगा, जिसमें जेपी मोर्गन के वरिष्ठ एशिया अर्थशास्त्री और भारतीय मुख्य अर्थशास्त्री जहांगीर अजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा, गूगल इंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सिंघल और एक्सिस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष चोखानी होंगे।
पिछले साल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान के दौरान मतदाताओं से जुड़ने के लिए गूगल+ हैंडआउट का इस्तेमाल किया था। गूगल+ हैंडआउट एक बहुपक्षीय वीडियो चैट प्रणाली है, जिसके सहारे एक साथ 10 लोग आपस में बात कर सकते हैं। हैंगआउट को बाद में यूट्यूब पर साझा किया जा सकता है या हैंगआउट ऑन एयर पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।
नागरिक हैंगआउट से पहले ही वीडियो अपलोड कर, यूट्यूब चैनल पर टिप्पणी कर या गूगल इंडिया पृष्ठ के सहारे अपने सवाल रख सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 11:14