Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 14:17

नई दिल्ली: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 18 अगस्त को सरकारी बैंकों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है।
वित्त मंत्री बनने के बाद चिदंबरम बैंकों के साथ पहली बार बैठक कर रहे हैं और इस बैठक में वह उनके कारोबार की समीक्षा करेंगे क्योंकि बैंकों के वसूल न हो रहे पैसे को ले कर चिंता बढ रही है।
सूत्रों ने कहा, ‘चिदंबरम के साथ सार्वजनिक बैंकों के प्रमुखों की बैठक में इन बैंकों की वसूल नहीं हो रहे कर्ज, कृषि कर्ज, तथा ढांचागत क्षेत्र के विकास के लिए रिण की सुविधा तथा बैंकों में कर्मचारियों की स्थिति आदि पर चर्चा होगी।’
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सकल एनपीए 2011-12 में उनके द्वारा दिए गए रिण के 3.3 प्रतिशतत के बराबर पहुंच गयी। इससे पिछले वर्ष एनपीए 2.3 प्रतिशत थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 14:17