चीनी का मूल्य 2 रुपए/किलो बढ़ने की संभावना

चीनी का मूल्य 2 रुपए/किलो बढ़ने की संभावना

चीनी का मूल्य 2 रुपए/किलो बढ़ने की संभावनानई दिल्ली : प्रमुख साख निर्धारक एजेंसी आईसीआरए (इक्रा) के अनुसार चीनी के घरेलू उत्पादन में संभावित गिरावट के मद्देनजर आपूर्ति दिक्कतों के कारण अप्रैल के बाद से चीनी दो रुपये प्रति किलो महंगा हो सकती है।

इसमें कहा गया है कि जहां चीनी मिलों के चीनी की स्थिर कीमतें और इसके सह-उत्पादों की बिक्री से लाभान्वित होने की संभावना है वहीं गन्ना कीमतों में वृद्धि के कारण चालू 2012.13 के विपणन सत्र (अक्तूबर से सितंबर) में चीनी मिलों का मुनाफा प्रभावित हो सकता है।

देश का चीनी उत्पादन 2.3 से 2.4 करोड़ टन होने तथा खपत लगभग 2.35 करोड़ टन रहने का अनुमान व्यक्त करते हुए इक्रा ने कहा है कि चालू वर्ष के उत्तरार्ध में आपूर्ति दबाव के कारण घरेलू कीमतों में मजबूती आ सकती है। बचा हुआ स्टाक करीब 60 लाख टन का है जो तीन महीनों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

इक्रा की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, उत्पादन में गिरावट की संभावना को देखते हुए चीनी के मूल्य में 2012.13 के उत्तरार्ध में 1000.2,000 रुपये प्रति टन की वृद्धि की संभावना है।
मौजूदा समय में मिल में चीनी की कीमत 21.32 रुपये किलो है जबकि खुदरा बाजार में इसकी कीमत 40 रुपये प्रति किलो है। पिछले वर्ष चीनी उत्पादन 2.6 करोड़ टन का हुआ था। इक्रा ने कहा कि इस वर्ष उत्पादन में गिरावट का कारण महत्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्रों में कमजोर और देर से हुई बरसात है।

इसमें कहा गया है कि चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र में सर्वाधिक गिरावट आ सकती है जिसके बाद उत्तरी कर्नाटक में गिरावट रहेगी। हालांकि उत्तर प्रदेश में उत्पादन बढ़ सकता है क्योंकि यहां पिछले सत्र के मुकाबले अधिक बुवाई हुई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 17:45

comments powered by Disqus