Last Updated: Friday, February 15, 2013, 15:47
नई दिल्ली : खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने आज कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 80,000 करोड़ रुपए के चीनी उद्योग को खुले बाजार में चीनी बेचने की स्वतंत्रता देने के बारे में फैसला अगले 15 दिनों में लिए जाने की संभावना है।
पिछले वर्ष अक्तूबर में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी. रंगराजन की अगुवाई वाले विशेषज्ञ समिति ने दो महत्वपूर्ण नियंत्रणों को तत्काल समाप्त करने की सिफारिश की थी। ये दो महत्वपूर्ण नियंत्रण थे विनियमित निर्गम प्रणाली और लेवी चीनी दायित्व। इसके अलावा बाकी नियंत्रणों को भी क्रमश: समाप्त करने की सिफारिश की गई थी।
थॉमस ने एसोचेम के एक आयोजन में कहा, `इस वर्ष हमारे चीनी की स्थिति आरामदेह है। रंगराजन समिति की सिफारिशें विभाग के समक्ष हैं। मेरा मानना है कि अगले 15 दिनों में हम लेवी चीनी, निर्गम प्रणाली और अन्य मसलों के बारे में कोई फैसला करने में सक्षम होंगे।` मंत्री ने आश्वस्त किया कि रंगराजन समिति की सिफारिशें बाकी समितियों के सुझावों की तरह गंभीर स्थिति का सामना नहीं करेगी जिन सिफारिशों को अभी तक लागू नहीं किया जा सका। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 15:47