Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 08:31
वाशिंगटन : अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा है कि चीनी मुद्रा युआन की विनिमय दर अब भी कम है। हालांकि विभाग ने यह कहने से परहेज किया कि चीन जानबूझकर मुद्रा की विनिमय दर में हेरफेर कर रहा है। वित्त मंत्रालय ने कांग्रेस को भेजी अपनी रिपोर्ट में कल कहा कि रेनमिनबी अन्य मुद्राओं से जुड़ा नहीं है और उसका विनिमय दर अभी भी कम है। हालांकि इसके मूल्य में कमी पहले जितनी नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार चीन ने अपनी मुद्रा के मूल्य में वृद्धि की अनुमति दी है और पिछले 18 महीने में युआन 7.5 प्रतिशत मजबूत हुआ है। अगर इसमें देश की उंची मुद्रास्फीति को जोड़ दें तो यह वृद्धि लगभग 12 प्रतिशत है।
इसके कारण चीन का चालू खाते का अधिशेष घटा है तथा यह युआन को और लचीला बनाने की चीन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता हैं मंत्रालय के अनुसार हालांकि चीनी मुद्रा के मूल्य में वृद्धि उस दर से नहीं हुई है जितनी की होनी चाहिए। अत: इसमें और प्रगति की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका चीन पर यह आरोप लगाता रहा है कि साम्यवादी देश निर्यात बढ़ाने के लिए जानबूझकर युआन की विनिमय दर को कम रखे हुए है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 14:01