चीनी विमानन कंपनियों को शुल्क देने से रोका - Zee News हिंदी

चीनी विमानन कंपनियों को शुल्क देने से रोका

 

बीजिंग : चीन की घरेलू विमानन कंपनियों को यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए कार्बन उत्सर्जन शुल्क देने की अनुमति नहीं है। यह बात चीन सरकार के एक विभाग ने सोमवार को कही। इसके साथ ही चीनी विमानन कंपनियां बगैर सरकारी अनुमति के किराया या अन्य शुल्कों में वृद्धि भी नहीं कर सकतीं।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएएसी) ने एक बयान में कहा कि चीन के मंत्रिमंडल 'राज्य परिषद' ने उसे सभी घरेलू विमानन कम्पनियों को पाबंदी के बारे में सूचना देने की जिम्मेदारी दी है।

 

बयान में कहा गया कि यूरोपीय संघ द्वारा उसके हवाईअड्डों पर उतरने या वहां से उड़ान भरने वाले विमानों पर कार्बन उत्सर्जन शुल्क लगाना 'यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कनवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज' और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नियमन के प्रासंगिक सिद्धांतों के विरुद्ध है।

 

माना जा रहा है कि एक जनवरी से लागू यूरोपीय संघ उत्सर्जन व्यापार योजना के तहत बड़ी संख्या में विमानन कंपनियों को यूरोपीय संघ को उत्सर्जन शुल्क देना होगा। बयान में कहा गया कि चीन ने विभिन्न माध्‍यमों से अपनी आपत्ति जता दी है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 17:44

comments powered by Disqus