चीनी व्यापार में अंतर से भारत चिंतित - Zee News हिंदी

चीनी व्यापार में अंतर से भारत चिंतित

नई दिल्ली: भारत-चीन व्यापार 2015 तक 100 अरब डालर के लक्ष्य तक पहुंचने की दिशा में अग्रसर है लेकिन नई दिल्ली चीन को होने वाले निर्यात और वहां से होने वाले अयात के बीच के बढ़ते फासले को लेकर चिंतित है।

 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और चीन के शिंचियांग प्रांत के गर्वनर नुएर बाईकेली के बीच हुई बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

 

बैठक में सतत एवं सामंजस्यपूर्ण आर्थिक गठजोड़ के लिये संतुलन स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया।

 

विश्व तेजी से वृद्धि करने वाली इन दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच वर्ष 2000.01 में 2.3 अरब डालर का व्यापार हुआ जो कि 2010-11 में बढ़कर 59.62 अरब डालर पर पहुंच गया लेकिन इसके साथ ही भारत का व्यापार घाटा भी बढ़ा है। चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा वर्ष 2006.07 में 9.1 अरब डालर से बढकर 2010.11 में 20.8 अरब डालर पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 14:03

comments powered by Disqus