चीन का विदेशी ऋण रिकार्ड स्तर पर - Zee News हिंदी

चीन का विदेशी ऋण रिकार्ड स्तर पर

बीजिंग : चीन का विदेशी ऋण पिछले साल बढ़कर 695 अरब डॉलर हो गया जो कि 27 साल में सर्वाधिक है। इससे चीन की राजकोषीय स्थिति प्रभावित हो सकती है। स्टेट एडमिनिशट्रेशन ऑफ फोरेन एक्सचेंज (सेफ) ने कहा कि पिछले साल विदेशी ऋण में 146 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई जो कि 2010 के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है।

 

सेफ के आंकड़ों के मुताबिक, कुल ऋण के मुकाबले अल्पावधिक विदेशी ऋण का अनुपात 31 दिसंबर 2011 को बढ़कर रिकार्ड 72 प्रतिशत हो गया जो कि 2010 के 68 प्रतिशत और 2009 के 60 प्रतिशत के मुकाबले अधिक है। हालांकि साल दर साल के हिसाब से अल्पावधिक ऋण सामान्य रहा। 2011 के अंत में बकाया अल्पावधिक ऋण 500.9 अरब डॉलर रहा।

 

विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी ऋण में बढ़ोतरी से पता चलता है कि उधार लेने के बजाय अधिक ऋण देने वाला चीन अपने विदेशी मुद्रा भंडार के अवमूल्यन के खिलाफ हेज के लिए विदेशों से अधिक धन उधार ले रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 18:09

comments powered by Disqus