Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 14:37
बीजिंग : चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने इस बात को स्वीकार किया है कि देश की अर्थव्यवस्था दबाव में है और इसको लेकर देश और विदेश में आशंका जताई जा रही है। हालांकि, चीन के प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि उनका देश इस साल के वृद्धि लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहेगा।
जियाबाओ ने 2008 में अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार के लिए दिए गए 570 अरब डालर के राहत पैकेज का बचाव करते हुए इन आलोचनाओं को खारिज कर दिया कि चीन ने रिण निवेश पर बहुत अधिक निर्भर रहकर बड़ी कीमत चुकाई है। इससे बड़ी संख्या में रिण की वापसी नहीं हो पाई है।
जियाबाओ ने मंगलवार को ग्रीष्म दावोस मंच को संबोधित करते हुए कहा कि चीन पर आर्थिक दबाव है, लेकिन सरकार को भरोसा है कि वह इस साल के सालाना आर्थिक लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेगी। निर्यात मांग घटने तथा संपत्ति में निवेश में कमी से चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2012 की दूसरी तिमाही में घटकर 7.6 प्रतिशत रह गई है, जो 2009 के बाद से सबसे निचला स्तर है।
अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती को दूर करने के लिए सरकार ने इस साल ब्याज दरों में दो बार कटौती की है। साथ ही छोटे उद्योगों के लिए कर में कमी की है। चीन के आर्थिक योजनाकार ने पिछले सप्ताह 1,000 अरब युआन (157.7 अरब डालर) की 55 निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये परियोजनाएं राजमार्गों, बंदरगाहों तथा रेलवे से संबंधित हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 14:37