Last Updated: Monday, April 15, 2013, 19:38
बीजिंग : चीन की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में अप्रत्याशित रूप से घटकर 7.7 फीसदी रही। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने सोमवार को कहा कि 2012 की आखिरी तिमाही में यह दर 7.9 फीसदी थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पहली तिमाही की आर्थिक वृद्धि दर अधिकतर विश्लेषकों के अनुमानों से कम है लेकिन पिछले महीने सरकार द्वारा पूरे 2013 के 7.5 फीसदी विकास दर के लक्ष्य से अधिक है।
प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य महीने का सकल घरेलू उत्पादन 11,890 अरब युआन (1,900 अरब डॉलर) रहा। चाइना सेंटर फॉर इंटरनेशनल इकनॉमिक एक्सचेंज में अर्थशास्त्री वांग जुन ने कहा कि आंकड़ों से विकास में लगातार गिरावट के रुझान का पता चलता है, जिसकी शुरुआत पिछले साल हुई। इससे पता चलता है कि नई सरकार ने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाई है। 2012 में चीन की विकास दर 7.8 फीसदी रही, जो 1999 के बाद से सबसे कम है।
ताजा आंकड़े के मुताबिक औद्योगिक विकास दर आलोच्य अवधि में साल दर साल आधार पर 9.5 फीसदी रही, जो एक साल पहले 11.6 फीसदी थी। चल संपत्ति निवेश विकास दर पिछले साल की समान अवधि के समान 20.9 फीसदी रही। इस निवेश से पता चलता है कि सरकार आधारभूत संरचनाओं पर कितना खर्च कर रही है। उपभोक्ता खर्च की परिचायक रिटेल बिक्री वृद्धि दर 12.4 फीसदी रही, जो एक साल पहले 14.8 फीसदी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 19:38