चीन की तिमाही आर्थिक वृद्धि दर 7.7% की कमी

चीन की तिमाही आर्थिक वृद्धि दर 7.7% की कमी

बीजिंग : नए नेतृत्व द्वारा किए गए सुधार और अत्यधिक नकदी के वृद्धि दर बढ़ने की उम्मीद के विपरीत चीन की आर्थिक वृद्धि इस साल जनवरी जनवरी-मार्च की तिमाही में बाजार अनुमानों के विपरीत घटकर 7.7 फीसद रह गई जो इससे पिछली तिमाही में 7.9 फीसद थी।

इस गिरावट से उन उम्मीदों को झटका लगा है कि नए नेतृव के सुधार कार्यक्रमों और रिण विस्तार से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने आज कहा कि तिमाही वृद्धि दर बाजार की उम्मीद से कम है पर यह वर्ष 2013 के लिए पिछले महीने तय 7.5 फीसदी के अनुमान से अधिक है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा की रपट के अनुसार प्रारम्भिक आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष पहले तीन महीने के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 11,890 अरब युआन (1,900 अरब डालर) रहा जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 7.7 प्रतिशत उंचा है।

विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि यह वृद्धि दर अच्छी है लेकिन नकदी की पर्याप्तता व निर्यात के अनुकूल आंकड़ों के कारण जो उम्मीदें जगी थीं वे पूरी नहीं हुई हैं। चीन की 2012 वृद्धि दर घटकर 7.8 फीसदी रह गई जो 1999 के बाद की न्यूतम वाषिर्क वृद्धि है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 14:06

comments powered by Disqus