चीन को मिला पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान

चीन को मिला पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान

चीन को मिला पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान बीजिंग : चाइना सदर्न एयरलाइंस को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर मिल गया। चीन की वह पहली कंपनी है जिसे यह विमान मिला है। यह विमान गुआंजगजोउ के बेइयुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। चीन की विमानन कंपनी ने आठ ड्रीमलाइनर विमानों का आर्डर दिया है।

एयरलाइंस को 228 सीट वाले इस विमान के मिलने से अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उसकी यात्री क्षमता बढ़ेगी और सेवा गुणवत्ता में भी सुधार आयेगा। चीन की विमानन कंपनियों ने आठ ड्रीमलाइनर्स का आर्डर दिया है और 100 एयरबस, 320 श्रेणी के विमान खरीदने के 8.85 अरब डालर के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 09:58

comments powered by Disqus