'चीन जैसे धोखेबाज पर कड़ी कार्रवाई करेंगे'

'चीन जैसे धोखेबाज पर कड़ी कार्रवाई करेंगे'

'चीन जैसे धोखेबाज पर कड़ी कार्रवाई करेंगे'वाशिंगटन : अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने कहा है कि यदि वह राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होते हैं तो वह ‘चीन जैसे धोखेबाज’ के अनुचित व्यापार व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और अमेरिकी वस्तुओं के लिए नए बाजार की तलाश करेंगे।

न्यू हैम्पशायर के मैनचेस्टर में सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते रोमनी ने कहा, मैं ऐसा व्यापार चाहता हूं जो अमेरिका के लिए हो। इसका मतलब है कि हम अपनी वस्तुओं के लिए लातिन अमेरिका और दूसरी जगहों पर नए बाजारों की तलाश करेंगे और हम चीन जैसे धोखेबाज पर कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं जो कि अनुचित आधारों को अपनाता है।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अफगान नीति की भी आलोचना की।

श्रोताओं के सवाल के जवाब में रोमनी ने कहा, जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है, मैं जल्द से जल्द अपनी सेना से शक्ति का हस्तांतरण उनकी सेना को करने, अपने लोगों को घर लाने के लिए जो भी हो सकेगा करूंगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम वहां अपने मिशन पर भी अटल रहेंगे ताकि फिर से अफगानिस्तान का इस्तेमाल 9:11 जैसी घटना को अंजाम देने के लिए नहीं किया जा सके।

देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के बारे में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का मानना है कि सरकार हमारी अर्थव्यवस्था को बनाती और बढ़ाती है, लेकिन इसके विपरीत मेरा मानना है कि स्वतंत्र लोग और आजादी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाती है। मैं वाशिंगटन पहुंचने पर पॉल रयान के साथ पांच चीजें करूंगा ताकि अर्थव्यवस्था फिर से कुलांचे भरे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 09:52

comments powered by Disqus