चीन: महंगाई दर 29 माह के निचले स्तर पर

चीन: महंगाई दर 29 माह के निचले स्तर पर


बीजिंग : चीन में महंगाई बताने वाला उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पिछले 29 महीने के निचले स्तर पर है। खाद्य वस्तुओं की कीमत घटने का इस गिरावट में काफी योगदान रहा।

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने सोमवार को कहा कि जून महीने में सूचकांक में पिछले साल की तुलन में 2.2 फीसदी वृद्धि रही, जो जनवरी 2010 के बाद से सबसे कम वृद्धि है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मई महीने में सूचकांक में तीन फीसदी और अप्रैल महीने में सूचकांक में 3.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।

सूचकांक में लगभग एक तिहाई योगदान करने वाली खाद्य वस्तुओं की कीमतों में साल दर साल आधार पर 3.8 फीसदी वृद्धि रही, जिसमें मई में 6.4 फीसदी वृद्धि रही थी। थोक स्तर पर महंगाई बताने वाले उत्पादक मूल्य सूचकांक में जून में साल दर साल आधार पर 2.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो दिसम्बर 2009 के बाद से सबसे निचला स्तर है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 14:59

comments powered by Disqus