Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 18:59
बीजिंग : आईफोन, आईपौड जैसे गैजेट्स बनाने वाली कंपनी एप्पल ने चीन में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए शनिवार को यहां एक और स्टोर की शुरुआत की जो कि एशिया में कंपनी का सबसे बड़ा आउटलेट है।
एप्पल का यह चीन में छठा और बीजिंग में तीसरा स्टोर है। एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा) जॉन ब्रोवेट ने कहा कि यह एशिया में उसका सबसे बड़ा स्टोर है। यह 2,300 वर्गमीटर में फैला हुआ है और इसमें 300 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
ब्रोवेट ने सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से कहा कि एप्पल के सभी उत्पाद इस स्टोर में उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि कंपनी के लिए बिक्री के लिहाज से अमेरिका के बाद चीन सबसे बड़ा बाजार है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 18:59