Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 17:27
बीजिंग : चीन ने डाक खोने के चलते पिछले साल 116 एक्सप्रेस डिलीवरी कंपनियों के परमिट रद्द कर दिए। डाक अधिकारियों ने कहा कि तेजी से बढ़ते डाक क्षेत्र में समस्याओं को देखते हुए इस पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।
चाइना स्टेट पोस्ट ब्यूरो ने एक बयान में कहा, ‘‘ मीडिया में डाक गुम होने, बेतरतीब ढंग से छंटाई किए जाने की खबरें आई हैं।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चाइना स्टेट पोस्ट ब्यूरो के बयान के हवाले से लिखा है कि मीडिया रपटों और उपभोक्ताओं की शिकायतों के मद्देनजर और जांच की जानी चाहिए एवं स्थानीय डाक शाखाओं को सेवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए निगरानी बढ़ानी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 17:27