Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 05:16
मुंबई: रिजर्व बैंक ने कहा कि दिसंबर, 2011 में चेक से देश भर में करीब 8.17 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ जो इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 6.4 फीसद कम है।
आरबीआई के मुताबिक बैंकों ने दिसंबर 2010 के दौरान 8.74 लाख करोड़ रुपये के चेक का निपटान किया था। समीक्षाधीन अवधि में बैंकों ने 10.71 करोड़ चेक का निपटान किया गया जो इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.3 फीसद कम है। दिसंबर 2011 में 11.94 करोड़ चेक का निपटान किया गया था।
विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले कुछ सालों में चेक से लेन-देन में गिरावट दर्ज हुई है जबकि इलेक्ट्रानिक हस्तांतरण में वृद्धि हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 10:48