Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 06:57
चोरवाड़ (गुजरात) : करीब 15 साल बाद धीरूभाई अंबानी का घर एक बार फिर रोशन हुआ। बेटे मुकेश और अनिल ने बीते दिनों के तमाम मतभेद भुलाकर एक साथ खूब थिरके।
अपने पिता की 80 वीं जयंती मनाने आए दोनों भाई अपनी मां कोकिला बेन के साथ बेहद खुश नजर आए। अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी भी खूब नाचीं। मुकेश की पत्नी नीता भी नाचने में किसी से पीछे नहीं रहीं।
गुजराती परंपरागत नृत्य डांडिया करने में अनिल का कोई सानी नहीं है। अनिल ने गुजराती पोशाक पहन रखी थी। मुकेश और अनिल की मां कोकिला बेन ने भी परंपरागत नृत्य में खूब भाग लिया। इन दोनों के बच्चे भी फ्लोर पर कूद पड़े और सारा माहौल संगीतमय हो गया। पारिवारिक गुरु रमेश भाई ओझा ने सामने बैठकर गीत-संगीत का पूरा आनन्द लिया। पूरा अंबानी परिवार इस अवसर पर एक हो गया। अब आज दोनों भाई साथ-साथ पिता का जन्मदिन मनाएंगे।
उधर, दोनों भाइयों के मिलने की खबर से अनिल अंबानी के कंपनियों के शेयर मंगलवार को 3.5 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। आज इन दोनों की बैठक के बाद देखना है कि बाजार क्या रंग दिखाता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 17:45