Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 10:52
मुंबई : बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की 10 प्रमुख कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 21,339 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक 7,000 करोड़ की वृद्धि हुई।
30 शेयरों वाले सूचकांक में 18 से 25 मई के बीच आम तौर पर ज्यादा फेर-बदल नहीं हुआ और इस दौरान इसमें 0.4 फीसद की बढ़ोतरी हुई लेकिन उक्त छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 21,339 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। पिछले सप्ताह 2,19,961 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी ओएनजीसी को मूल्यांकन में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई। सरकारी तेल कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,144 करोड़ रुपए बढ़ा।
इस सप्ताह दौरान पेट्रोल की कीमत में भारी बढ़ोतरी के कारण कंपनी का शेयर करीब तीन फीसद बढ़ा। ओएनजीसी के बाद सीआईएल का स्थान रहा और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,380 करोड़ रुपए बढ़कर 1,97,860 करोड़ रुपए हो गया।
इसके अलावा देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 4,228 करोड़ रुपए बढ़कर 1,34,544 करोड़ रुपये रहा जबकि टीसीएस का मूल्यांकन 1,977 करोड़ रुपए बढ़कर 2,39,084 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह आरआईएल का बाजार मूल्यांकन 1,097 करोड़ रुपए बढ़कर 2,26,598 करोड़ रुपये रहा वहीं भारती का मूल्यांकन 513 करोड़ रुपए बढ़कर 1,13,413 करोड़ रुपये रहा।
हालांकि इस रुझान के विपरीत चार कंपनियों- आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी - के मूल्यांकन में 9,463 करोड़ रुपए की कमी आई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 10:52