Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 11:51

नई दिल्ली : बॉलीवुड में बिग बी के नाम से लोकप्रिय फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन आमतौर पर छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों में निवेश करते हैं और उन्हें हाल में किए गए ऐसे निवेश पर घाटा भी उठाना पड़ा है।
बंबई शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अमिताभ के पास कम से कम तीन सूचीबद्ध कंपनियां न्यूलैंड लैबोरेटरीज, बिड़ला पैसिफिक मेडस्पा और फाइनोटेक्स केमिकल में एक से तीन प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
न्यूलैंड लैब का कुल बाजार मूल्य लगभग 40 करोड़ रुपये है। इसी तरह बिड़ला पैसिफिक मेडस्पा का बाजार पूंजीकरण 122 करोड़ रुपये और फाइनोटेक्स की 100 करोड़ रुपये के लगभग है।
अमिताभ के पास न्यूलैंड के शेयर 2010 की आखिरी तिमाही से हैं, वहीं दो अन्य कंपनियों के शेयर उन्होंने पिछले चार माह में खरीदे हैं। इन कंपनियों के शेयरधारकों की सूची में उनका नाम ‘अमिताभ हरिवंश राय बच्चन’ के नाम से दर्ज है। इस बारे में उनको भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिल पाया।
एक ब्रोकर ने कहा कि बिग बी ने कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी निवेश किया हो सकता है, पर चूंकि उनकी हिस्सेदारी एक प्रतिशत से कम होगी, इसलिए शेयर बाजारों ने उसका खुलासा नहीं किया है।
सूचीबद्ध कंपनियों को अपने उन सभी शेयरधारकों के नाम का प्रत्येक तिमाही में खुलासा करना होता है, जिनकी कंपनी में एक प्रतिशत या अधिक की हिस्सेदारी है।
बंबई शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अमिताभ ने शेयरों की ताजा खरीद 17 नवंबर को की है। उन्होंने 1.2 करोड़ रुपये में फाइनोटेक्स के शेयर खरीदे हैं। इससे पहले उन्होंने 14 नवंबर को इसी कंपनी के 90,000 और 15 नवंबर को 1,10,000 शेयर खरीदे थे। इन तीन दिनों में अमिताभ ने फाइनोटेक्स के 2.8 लाख शेयर 4.6 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
वर्तमान बाजार मूल्य पर फाइनोटेक्स के शेयरों का मूल्य 2.5 करोड़ रुपये बैठता है और यह कंपनी की ढाई फीसद हिस्सेदारी के बराबर है। फाइनोटेक्स के शेयर आज दस प्रतिशत की गिरावट के साथ 87.70 रुपये पर आ गए। 28 जून, 2011 को कंपनी के शेयर 52 सप्ताह की उंचाई 353 रुपये पर पहुंच गए थे।
इसके अलावा अमिताभ के पास नव सूचीबद्ध बिड़ला पैसिफिक मेडस्पा के 16 लाख शेयर या 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आंकड़ों के अनुसार, अमिताभ ने 9 अगस्त, 2010 को कंपनी के 10 लाख शेयर 1.85 करोड़ रुपये में खरीदे थे।
वर्तमान बाजार मूल्य पर बिड़ला पैसिफिक मेडस्पा में उनकी हिस्सेदारी 16 लाख शेयरों का मूल्य 1.74 करोड़ रुपये बैठता है। कंपनी का शेयर बीएसई में आज 4.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10.90 रुपये रह गया। इसके अलावा अमिताभ के पास न्यूलैंड लैब के 92,530 शेयर या 1.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 17:36