जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री 15% घटी

जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री 15% घटी

नई दिल्ली : जनरल मोटर्स इंडिया (जीएम) ने मार्च माह के दौरान कुल 9,006 वाहन बिक्री किये, जो पिछले साल की समान माह से 14.94 फीसद कम है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

इससे पिछले साल के समान माह के दौरान कंपनी ने कुल 10,588 वाहन बिक्री किये थे। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन माह के दौरान कंपनी ने 3,006 बीट, 3,271 सिएल और 1,853 टवेरा गाडियों की बिक्री की।

जीएम इंडिया के उपाध्यक्ष पी बालेन्द्रन ने कहा, ‘‘विभिन्न प्रकार के योजना के बावजूद कंपनी के वाहनों की बिक्री धीमी रही और पूछताछ बिक्री का रूप नहीं ले रही है। आगे भी कमजोर आर्थिक स्थितियों और अन्य कारणों से वाहनों की बिक्री धीमी रहने की उम्मीद है। ’’ उन्होंने कहा, कि उंची ब्याज दरें, ईंधन के दामों में बढ़ोतरी और राजनीतिक अस्थिरता से भी वाहन बिक्री प्रभावित हुयी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 14:15

comments powered by Disqus