Last Updated: Monday, September 23, 2013, 23:27
चंडीगढ़: राष्ट्रीय नमूना सर्वे संगठन (एनएसएसओ) अगले साल जनवरी से राष्ट्रव्यापी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण करेगा। इसके जरिए यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि परिवारों द्वारा स्वास्थ्य कितना खर्च किया जा रहा है और शिक्षा में उनकी भागीदारी का स्तर क्या है। राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन के चेयरमन प्रणब सेन ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सर्वेक्षण अगले साल जनवरी से शुरू होगा और यह जुलाई तक चलेगा। डेटा के प्रसंस्करण पर जुलाई से नौ महीने लगेंगे और रिपोर्ट तैयार होगी। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य सर्वे से यह समझने में मदद मिलेगी कि लोग कितना बीमार हो रहे हैं. वे इलाज पर कितना खर्च करते हैं तथा बीमारियां किस तरह की हैं। पिछला सर्वेक्षण 11 साल पहले हुआ था।
मुख्य सांख्यिकी अधिकारी टीसीए अनंत ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वे से नीति निर्माताओं को अर्थव्यवस्था में स्वास्थ्य (हेल्थ) के योगदान के बारे में भी अनुमान लगा सकेंगे। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सर्वे के तहत देश भर के 1.2 लाख परिवारों का सर्वे किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 23:27