जमा व ऋण पर ब्याज दरें बढ़ेंगी: एसबीआई

जमा व ऋण पर ब्याज दरें बढ़ेंगी: एसबीआई

जमा व ऋण पर ब्याज दरें बढ़ेंगी: एसबीआई मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा पेश किए जाने के तुरंत बाद देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। एसबीआई ने कहा है कि त्योहारी सीजन की मांग से जमा और ऋण पर ब्याज दरें बढ़ेंगी।

एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने शुक्रवार को यहां कहा कि अब व्यस्त सत्र शुरू हो चुका है। ऋण की भारी मांग है और बैंक अधिक से अधिक जमा हासिल करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि इसी के अनुरुप ऋण व जमा पर ब्याज दरें बढ़ेंगी।

चौधरी ने कहा कि बैंक पहले जमा पर ब्याज दरें बढ़ाएंगे और उसके बाद ऋण पर ब्याज दरों में इजाफा करेंगे। एसबीआई ने कल अपनी आधार दर 0.1 प्रतिशत बढ़ाकर 9.80 प्रतिशत कर दी। रिजर्व बैंक द्वारा जुलाई में नकदी की स्थिति सख्त करने के लिए उठाए गए कदमों के बाद एसबीआई ऋण पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाला पहला प्रमुख सरकारी बैंक है।

एसबीआई ने वाहन तथा आवास ऋणों पर ब्याज 0.20 प्रतिशत तक बढा दिया है। इससे नए ग्राहक प्रभावित होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 15:09

comments powered by Disqus