Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 11:47

नई दिल्ली: यूपीए सरकार के दो वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के बीच खींचातानी का मामला सामने आया है। केंद्रीय वित्त मंत्री चिदंबरम ने एनआईबी के गठन का प्रस्ताव रखा है जिसे लेकर पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने अपनी नाराजगी पीएम को खत लिखकर जताई है।
पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने प्रस्तावित राष्ट्रीय निवेश बोर्ड (एनआईबी) पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है।
प्रस्तावित बोर्ड बड़े निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने वाले अंतिम निकाय के रूप में काम करेगा। इसके बाद किसी भी मंत्रालय को आपत्ति करने का अधिकार नहीं होगा। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस बोर्ड का प्रस्ताव किया है।
एनडीटीवी की रपट के अनुसार नटराजन ने अपने पत्र में कहा है कि चूंकि पर्यावरणीय मंजूरी जैसे फैसले उसका मंत्रालय करता है तो एनआईबी की भूमिका क्यों होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 11:38