जल्दी बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम ! - Zee News हिंदी

जल्दी बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि पेट्रोल और डीजल के दाम जल्दी ही बढ़नेवाले है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री को डीजल,पेट्रोल और केरोसिन की कीमतों को लेकर जल्दी फैसला करने को कहा है। इसी सिलसिले में उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।

 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन आर एस बुटोला ने कहा है कि प्रति लीटर पेट्रोल पर 8 रुपए का घाटा हो रहा है जबकि डीजल पर यह घाटा 13.64 और केरोसिन पर यह घाटा 31.41 रुपये है।  बुटोला का कहना है कि घाटे में भरपाई के लिए इनकी कीमतों को बढ़ाया जाना जरूरी है।

 

कुछ ही दिन पहले सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि 22 मई के बाद पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है।

 

गौरतलब है कि तेल कंपनियां सरकार से कह चुकी है कि पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाने से हुए उनके नुकसान की भरपाई की जाए या फिर पेट्रोल को सरकारी नियंत्रण में रखा जाए। सरकार ने कंपनियों के इस प्रस्ताव को नकारते हुए साफ कर दिया था कि वे पेट्रोल को सरकारी नियंत्रण में नहीं लेना चाहती है। इसलिए पेट्रोल बिक्री पर होने वाला घाटा कंपनियों को ही वहन करना होगा।

First Published: Monday, May 21, 2012, 18:25

comments powered by Disqus