ज़ी की तीसरी तिमाही का मुनाफा 40% बढ़ा

ज़ी की तीसरी तिमाही का मुनाफा 40% बढ़ा

ज़ी की तीसरी तिमाही का मुनाफा 40% बढ़ानई दिल्ली : मीडिया समूह ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ज़ी) का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 40.5 फीसद बढ़कर 193.31 करोड़ रुपए हो गया।

ज़ी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी को 137.61 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन से कुल 509.38 करोड़ रुपए की आय हुई जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 395.50 करोड़ रुपए की आय हुई थी।

ज़ी के चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा,‘इस साल की पहली तीन तिमाहियां बेहतर रही है और अब एक तिमाही बाकी है, कुल मिलाकर वर्ष के दौरान हमें मजबूत वृद्धि की उम्मीद है।’

उन्होंने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान कम खर्च के बावजूद विज्ञापन राजस्व में मजबूत वृद्धि उल्लेखनीय रही है। तिमाही के दौरान कंपनी को विज्ञापनों से 509.4 करोड़ रुपए की आय हुई जो कि पिछले साल की तुलना में 28.8 प्रतिशत अधिक रही। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 19:48

comments powered by Disqus