Last Updated: Monday, July 30, 2012, 15:03
टोक्यो: जापान का औद्योगिक उत्पादन जून में इससे पिछले महीने के मुकाबले 0.1 फीसदी कम रहा। यह लगातार तीसरे महीने की गिरावट है। अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक प्रारम्भिक रिपोर्ट के मुताबिक देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 2005 के 100 के आधार अंक के मुकाबले आलोच्य महीने में 92.1 पर रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक परिवहन उपकरण, बिजली मशीनों और लौह तथा इस्पात उद्योग, मजबूत येन और वैश्विक आर्थिक सुस्ती का इस गिरावट में मुख्य योगदान रहा।
आलोच्य अवधि में औद्योगिक बिक्री सूचकांक 1.5 फीसदी गिरावट के साथ 93.7 पर और औद्योगिक भंडार सूचकांक 1.4 फीसदी घटकर 107.3 पर रहा। उत्पादन सूचकांक में मई में 3.4 फीसदी गिरावट रही थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 15:03