जामनगर में रबड़ कारखाने का निर्माण शुरू

जामनगर में रबड़ कारखाने का निर्माण शुरू

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा उसकी रूसी सहयोगी सिबूर ने जामनगर, गुजरात में रबड़ कारखाने का निर्माण शुरू कर दिया है। इस कारखाने में 45 करोड़ डालर का निवेश किया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा सिबूर ने पिछले साल संयुक्त उद्यम कंपनी के लिए समझौता किया था जिसका नाम रिलायंस सिबूर इलास्टोमर्स प्राइवेट लिमिटेड है। कंपनी टायरों में काम आने वाला बुटिल रबड़ बनाएगी।

संयुक्त बयान में कहा गया है, `रिलायंस सिबुर इलास्टोमर्स ने जामनगर में नये कारखाने के लिए काम आज शुरू कर दिया।` नयी कंपनी भारतीय वाहन उद्योग की सिंथेटिक रबड़ की मांग को पूरा करने के लिए हर साल 1,00,000 टन बुटिल रबड़ का उत्पादन करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 16:17

comments powered by Disqus