जायसवाल की कंपनी ने IPO की योजना टाली

जायसवाल की कंपनी ने IPO की योजना टाली


नई दिल्ली : मनोज जायसवाल प्रवर्तित कंपनी अभिजीत पावर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने की योजना टाल दी है। जायसवाल इस कंपनी के प्रवर्तक तथा समूह चेयरमैन हैं। कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में जायसवाल सीबीआई जांच के घेरे में हैं। कंपनी ने आईपीओ के जरिये 1,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना टाल दी है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुताबिक, अभिजीत पावर लि. ने प्रस्तावित आईपीओ 25 सितंबर, 2012 को जारी पत्र के जरिये वापस ले लिया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा सेबी के पास 30 जून, 2011 को इश्यू के लीड प्रबंधक डीएसपी मेरिल लिंच के जरिये जमा कराया था।

कोई भी कंपनी जो शेयरों की बिक्री के जरिये धन जुटाना चाहती है, उसे सेबी की मंजूरी लेनी होती है। सेबी ने कंपनी द्वारा आईपीओ प्रस्ताव वापस लेने की वजह नहीं बताई है। कंपनी के प्रवक्ता से भी इस बारे में संपर्क नहीं हो पाया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 19:24

comments powered by Disqus