Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 16:45
शरलॉट : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी से अलग ओबामा अपने अभियान में विदेशों में नौकरियों की आउटसोर्सिंग के खिलाफ रहे हैं लेकिन एक वरिष्ठ ओबामा समर्थक का कहना है कि दुनिया में आउटसोर्सिंग और इनसोर्सिंग जारी रहेगी।
पूर्व क्लिंटन प्रशासन में चेयर ऑफ द काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजरी और वर्तमान ओबामा समूह में आर्थिक नीति सलाहकार लॉरा टायसन ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में यहां कहा, ‘यह जरूरी है कि हम यह मान लें कि इनसोर्सिंग, आउटसोर्सिंग, सप्लाई चेन कॉम्प्लेक्सिटी, सप्लाई चेन डिसएग्रीगेशन यहां बने रहेंगे।’ संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अमेरिका को व्यापार के लिए आकर्षक जगह बनाने की चुनौतियां बढ़ गई हैं ताकि अमेरिकी कंपनियां यहां बनी रहें और विदेशी कंपनियां भी यहां अपना कारोबार करें। हम यही काम करना चाहते हैं। लेकिन अपने कर नियमों के जरिए हमें आउटसोर्सिंग और इनसोर्सिंग को प्रभावित करने के लिए कुछ नहीं करना चाहिए बल्कि हमें अपने कर नियमों में परिवर्तन करना चाहिए।’
डेमोक्रेट नेताओं ने रोमनी पर विदेशों में नौकरियों के आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। टायसन ने कहा, ‘अमेरिकी सरकार को इस संबंध में संघीय स्तर पर कुछ ज्यादा करने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने इसके लिए वाणिज्य विभाग के साथ मिलकर एक नया समूह भी बनाया है जो इस संबंध में काम करेगा ताकि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रवाह अमेरिका के भीतर ही हो।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 16:45